“न दूल्हा, न दुल्हन और ना ही रस्में… सिर्फ बारातियों की होगी मौज — दून में फर्जी शादी पर बवाल..

देहरादून : (फरमान मलिक) राजधानी में 6 सितंबर को आयोजित होने वाले एक अनोखे “फेक वेडिंग शो” को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। आयोजकों ने इस कार्यक्रम को मनोरंजन और मस्ती का नया कॉन्सेप्ट बताते हुए प्रचार किया था। शो का आइडिया यह था कि इसमें न कोई असली दूल्हा होगा, न दुल्हन—सिर्फ मेहमानों को बाराती बनकर नाचने-गाने और जश्न मनाने का मौका मिलेगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ निमंत्रण
जैसे ही कार्यक्रम का निमंत्रण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसे लेकर बहस छिड़ गई। पोस्टर में इसे “सबसे मजेदार नकली शादी” बताकर लोगों को शामिल होने का न्योता दिया गया था। कई युवाओं ने इसे नए तरह का मनोरंजन बताकर दिलचस्पी दिखाई, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों ने आपत्ति जताई।

सांस्कृतिक संगठनों का विरोध
स्थानीय सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने इस आयोजन को भारतीय संस्कृति और परंपराओं का अपमान करार दिया। उनका कहना है कि शादी एक पवित्र संस्कार है और इसका मज़ाक बनाकर पार्टी का रूप देना आस्था के साथ खिलवाड़ है। विरोध करने वालों ने यहां तक कहा कि यह “देवभूमि” की गरिमा के खिलाफ है और प्रशासन को इसे रोकना चाहिए।

देवभूमि की संस्कृति के साथ इस तरह का खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शादी जैसा पवित्र बंधन मजाक का विषय नहीं हो सकता। हम इसका कड़ा विरोध करेंगे। आज जब उत्तराखंड आपदा से जूझ रहा है, तब लोगों को पीड़ितों के दुख में सहभागी होना चाहिए, लेकिन आयोजक पैसा कमाने के लिए इस तरह का मजाक बना रहे हैं।
विकास वर्मा, प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख, बजरंग दल

पुलिस और प्रशासन की सख्ती
मामले ने तूल पकड़ते ही पुलिस भी हरकत में आ गई। आयोजकों को बुलाकर स्पष्टीकरण मांगा गया और साफ कर दिया गया कि यदि इस कार्यक्रम से धार्मिक भावनाएँ आहत हुईं या किसी तरह की अशांति फैली, तो आयोजन को रोका जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन भी इस कार्यक्रम की अनुमति और उसकी शर्तों की जांच कर रहा है।

आयोजकों का पक्ष
आयोजकों का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ एक अलग तरह का मनोरंजन प्रस्तुत करना था। उन्होंने दावा किया कि यह शो सिर्फ मज़े के लिए है और इसमें किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का इरादा नहीं है। हालांकि विरोध के बाद अब उन पर दबाव बढ़ गया है कि वे कार्यक्रम रद्द करें या उसका स्वरूप बदलें।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version