सुल्तानपुर : (फरमान मलिक) कस्बे में अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। घटना के समय मकान मालिक अपने परिवार सहित ससुराल गया हुआ था।

पीड़ित ललित कुमार ने बताया कि वह बुधवार को घर बंद कर परिवार सहित फेरूपुर गांव गया था। गुरुवार सुबह लौटने पर देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे गहने व नकदी गायब थे।

ललित के अनुसार चोर छत के रास्ते से घर में घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। घटना की शिकायत सुल्तानपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है।

चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version