मंगलौर : (फरमान मलिक) हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, नजरपूरा निवासी अंकित पुत्र मयंक देर शाम बाइक से मंगलौर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह शराब के ठेके के पास पहुंचा, तभी हरियाणा रोडवेज की एक बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीण आरोपी चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।

सूचना पाकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ विवेक कुमार, कोतवाली प्रभारी शांति कुमार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version