जब इंसानियत पुकारे…
तो फ़र्ज़ बनता है कि हम मदद के लिए खड़े हों। आइए पंजाब बाढ़ पीड़ितों का सहारा बनें।

पिरान कलियर : (फरमान मलिक) पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पिरान कलियर के समाजसेवी गोल्डन भाई ने एक विशेष मुहिम शुरू की है। उन्होंने बताया कि इस समय पंजाब के कई लोग घरबार छोड़कर वीरान जगहों पर रहने को मजबूर हैं और उन्हें तुरंत राहत सामग्री की सख़्त ज़रूरत है।

समाजसेवी गोल्डन भाई ने अपनी तरफ़ से 20,000 रुपये का सहयोग देते हुए समाज के लोगों से अपील की है कि वे अपनी क्षमता से बढ़कर मदद करें। उनका कहना है कि हमेशा की तरह हर रुपये का हिसाब पारदर्शी तरीके से सार्वजनिक किया जाएगा और पूरी टीम मिलकर ज़रूरतमंदों तक मदद पहुँचाएगी।

इस राहत अभियान के तहत आटा, चावल, दाल, दूध, चीनी, जूते-चप्पल, कपड़े, ओढ़ने-बिछाने का सामान और तिरपाल जैसी ज़रूरी वस्तुएँ इकट्ठा की जाएंगी और पंजाब जाकर प्रभावित परिवारों को सीधे सौंपी जाएंगी। यह वितरण पंजाब के शाही ईमाम मौलाना उस्मान साहब की सरपरस्ती में किया जाएगा।

मदद कैसे करें?
गोल्डन भाई ने बताया कि जो भी लोग सहयोग करना चाहते हैं, वे सीधे Google Pay या PhonePe के माध्यम से उनकी टीम तक राशि पहुँचा सकते हैं। भुगतान के लिए नंबर है:
📞 9411151148 (गोल्डन भाई)

इसके अलावा, जो भी साथी चाहें, वे टीम के ज़िम्मेदार सदस्यों से सीधे संपर्क करके अपनी मदद पहुँचा सकते हैं।

टीम के ज़िम्मेदार सदस्य:
📞 9557837477 – हाजी नौशाद अली
📞 9897767249 – हाजी नईम अहमद त्यागी
📞 8533854275 – मुनतहिद राणा

गोल्डन भाई ने कहा कि यह मदद किसी दिखावे के लिए नहीं बल्कि अल्लाह की रज़ा के लिए की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस नेक काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और पंजाब के पीड़ित भाइयों तक राहत पहुँचाने में सहयोग करें।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version