हरिद्वार : (फरमान मलिक) श्यामपुर क्षेत्र में शुक्रवार को बारा वफात का जुलूस गाजीवाली गांव से निकाला जा रहा था। जैसे ही जुलूस श्यामपुर गांव पहुंचा, बालाजी धाम आश्रम के बाहर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए जुलूस का मार्ग बदलकर हाईवे से आगे बढ़ाया गया।

बालाजी धाम के महंत योगी श्रद्धानाथ ने आरोप लगाया कि बिना अनुमति जुलूस निकाला गया, जबकि महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी ने इसे सुनियोजित बताते हुए कहा कि जुलूस में करीब 400 लोग शामिल थे। उनका कहना है कि पहले कभी यहां से जुलूस नहीं निकाला गया।

पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टल गई। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिली है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version