लक्सर : (फरमान मलिक) साइबर ठगों ने एक युवक को टेलीग्राम मैसेज के जरिए निशाना बनाकर उसके बैंक खाते से 1.70 लाख रुपये निकाल लिए। समय रहते शिकायत दर्ज कराने पर साइबर क्राइम सेल ने 68 हजार रुपये होल्ड कर दिए।
जानकारी के मुताबिक, दाबकी कलां गांव निवासी अभिषेक पंवार के मोबाइल पर 4 अगस्त को टेलीग्राम अकाउंट से एक मैसेज आया। जैसे ही उसने मैसेज पर क्लिक किया, उसके बैंक खाते से रकम कटने लगी। कुल आठ बार में 1.70 लाख रुपये खाते से निकल गए।
पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एक खाते में 68 हजार रुपये होल्ड हो गए। अभिषेक ने पुलिस से पूरी रकम वापस दिलाने और ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।