खानपुर : (फरमान मलिक) नेशनल कन्या इंटर कॉलेज, खानपुर में शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, गाइड्स, एनसीसी जूनियर एवं सीनियर डिवीजन के संयुक्त प्रयासों से हुए इस शिविर में कुल 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

शिविर का शुभारंभ प्रथम रक्तदाताओं दिग्विजय सिंह और दुष्यंत ने कॉलेज परिसर स्थित मां सरस्वती मंदिर में दीप प्रज्वलित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां हैं, जिन्हें जागरूकता और सकारात्मक प्रचार के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है।

ब्लड सेंटर प्रभारी के.सी. जोशी ने बताया कि नियमित रक्तदान से शरीर में आयरन का स्तर नियंत्रित रहता है। कॉलेज प्रबंधक डॉ. घनश्याम गुप्ता के अनुसार रक्तदान कैंसर और हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों के जोखिम को कम करता है।

प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए रक्तदान ही जीवन बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। एनएसएस प्रभारी मीनू यादव ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा किया गया एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। एनसीसी अधिकारी डॉ. पारस चौधरी ने कहा कि रक्तदान के बाद रक्तदाता को एक अलग ही संतुष्टि का अनुभव होता है। सविता धारीवाल ने बताया कि रक्तदान से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है, लीवर और कोलेस्ट्रॉल स्तर भी स्वस्थ रहता है। परीक्षा प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि रक्तदान शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड सेंटर, जगजीतपुर की टीम में अभिषेक चौधरी, सुमित चौधरी, सोनिया, मालती, मनीष, अजीम, शिवेश, आनंद जोशी और राहुल भाटी शामिल रहे।

रक्तदान करने वालों में आदेश कुमार, सुमन, प्रदीप कुमार, श्रीकांत गुप्ता, ब्रजमोहन, यतेन्द्र कुमार, बलराम गुप्ता (प्रधानाचार्य), गोरखपाल, दिग्विजय प्रताप, मोहन भारती, सुनील कुमार, संजय कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, जावेद, मनीषा, सुमन, अरविंद, सोहनलाल, अंकित भाटी, शीला, सुभाषचंद, अभिमन्यु, विकल पंवार, मुकेश, अनमोल, राहुल कुमार, अनुज, अमित, दुष्यंत, मोहन कुमार, सुरेंद्र, ओमबीर, विपुल, अखिलेश कुमार, अर्जुन भाटी, राजीव कुमार, नेत्रपाल पंवार, राहुल कसाना, सागर पंवार, कर्मवीर, सविता, दिलावर सिंह, संजय सिंह, प्रदीप कुमार, हिमांशु और सुरेखा सहित कई लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version