रुड़की : (फरमान मलिक) नवाचार, उद्यमिता और वैश्विक प्रौद्योगिकी सहयोग को मजबूती देने की दिशा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) ने AccelESG इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। AccelESG एक अग्रणी मंच है, जो प्रौद्योगिकी वाणिज्यीकरण, स्टार्ट-अप्स और उद्योग–शैक्षणिक साझेदारियों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
इस समझौते का उद्देश्य डीप-टेक नवाचार, स्टार्ट-अप मेंटरिंग, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, क्षमता निर्माण और बाज़ार-उन्मुख अनुसंधान के क्षेत्रों में सहयोग को सुदृढ़ करना है। प्रो. अभ्यानंद सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में संपन्न यह साझेदारी प्रारंभिक चरण के उपक्रमों को समर्थन देने, उद्योग-आधारित अनुसंधान को आगे बढ़ाने और अकादमिक नवाचार को समाज व अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डालने वाले व्यावहारिक समाधानों में बदलने में सहायक होगी।
यह सहयोग आत्मनिर्भर भारत, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी राष्ट्रीय पहलों के अनुरूप है, साथ ही सतत नवाचार, उद्यमिता और ज्ञान-आधारित आर्थिक विकास से जुड़ी वैश्विक प्राथमिकताओं को भी आगे बढ़ाता है।
इस अवसर पर आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. के. के. पंत ने कहा कि AccelESG के साथ यह साझेदारी अनुसंधान को वास्तविक सामाजिक प्रभाव में बदलने की संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उद्योग और स्टार्ट-अप्स से जुड़ाव को मजबूत कर ऐसा नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र विकसित किया जाएगा, जिसमें प्रयोगशालाओं से निकले विचार समाज तक प्रभावी रूप से पहुँच सकें।
AccelESG इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय कॉमेरा ने कहा कि आईआईटी रुड़की जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान के साथ साझेदारी अनुसंधान-आधारित विचारों को स्केलेबल प्रौद्योगिकियों और स्टार्ट-अप्स में बदलने की प्रक्रिया को तेज़ करेगी और अकादमिक जगत, उद्योग व उद्यमियों के बीच सार्थक सहयोग को बढ़ावा देगी।
समझौते के तहत स्टार्ट-अप त्वरण कार्यक्रम, नवाचार चुनौतियाँ, मेंटरशिप पहल, सहयोगी अनुसंधान परियोजनाएँ और ज्ञान-विनिमय मंच आयोजित किए जा सकते हैं। इससे आईआईटी रुड़की के छात्रों, शोधकर्ताओं और नवोदित उद्यमों को उद्योग नेटवर्क, वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं और वाणिज्यीकरण समर्थन तक पहुँच मिलेगी।
यह रणनीतिक सहयोग नवाचार-आधारित विकास को गति देने, भारत की ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था को सशक्त करने और प्रौद्योगिकी व उद्यमिता के माध्यम से सामाजिक चुनौतियों के समाधान में आईआईटी रुड़की की भूमिका को और सुदृढ़ करता है।


