रुड़की : (फरमान मलिक) नगर निगम रुड़की की महापौर अनीता देवी अग्रवाल द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान की शुरुआत की गई है। इस पहल के अंतर्गत नगर के सभी 40 वार्डों में विशेष शिविर लगाए जाने का निर्णय लिया गया है, ताकि लोगों की समस्याएं सीधे सुनकर उनका समाधान किया जा सके।
इसी क्रम में बुधवार को वार्ड संख्या 1 और 2 के नागरिकों की समस्याएं सुनने के लिए मकलपुर चुंगी के पास विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महापौर अनीता देवी अग्रवाल ने स्वयं लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान जलभराव, अतिक्रमण और साफ-सफाई से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं।
मौके पर मौजूद नगर निगम अधिकारियों ने शिकायतों को दर्ज कर उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया, जबकि कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
महापौर अनीता देवी अग्रवाल ने बताया कि इसी तरह शहर के सभी वार्डों में शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा, ताकि लोगों को नगर निगम कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
वहीं, वार्ड संख्या 14 के पार्षद और वार्डवासी भी जलभराव की समस्या को लेकर शिविर में पहुंचे। इस दौरान महापौर और वार्डवासियों के बीच कुछ समय के लिए नोंकझोंक भी हुई, साथ ही निगम प्रशासन पर जनता को सही जानकारी न देने के आरोप लगाए गए।
इस संबंध में वार्ड 14 के पार्षद सचिन कश्यप ने बताया कि विशेष शिविर के माध्यम से वार्डवासियों की समस्याएं सुनी गई हैं और कई मामलों में समाधान भी किया गया है।



