ज्वालापुर : ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में संपत्ति सौदे के नाम पर धोखाधड़ी और धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित शाहबाज़ पुत्र शाकिर अली निवासी मोहल्ला हज्ज़ाबान, ज्वालापुर ने थाना कोतवाली ज्वालापुर में शिकायत दर्ज कराते हुए आसमा उर्फ आसमा अनुराधा पत्नी सुल्तान अली उर्फ विक्की पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

पीड़ित के अनुसार वर्ष 2023 में आसमा उर्फ आसमा अनुराधा से 17.50 लाख रुपये में संपत्ति का सौदा तय हुआ था, जिसमें 3 लाख रुपये बयाना के तौर पर दिए गए थे। शेष रकम 11 सितंबर 2025 को रजिस्ट्री के समय देना तय हुआ था।

लेकिन आरोप है कि तय तारीख पर आसमा और उसके पति सुल्तान उर्फ विक्की ने रजिस्ट्री करने से इंकार कर दिया और यह कहते हुए मुकर गए कि उन्हें सिर्फ 50 हजार रुपये ही मिले हैं, जबकि पीड़ित के पास रजिस्टर्ड एग्रीमेंट और रसीदें मौजूद हैं।
पीड़ित का कहना है कि बाद में आरोपी दंपति ने मिलकर उससे कुल 3 लाख 35 हजार रुपये हड़प लिए और जब पैसा वापस मांगा तो गाली-गलौच, धमकी और जान से मारने की बात कही गई।

पीड़ित ने यह भी बताया कि मोहल्ले के लोगों ने उसे आगाह किया कि आरोपी पहले भी कई लोगों के साथ इसी तरह की ठगी कर चुके हैं।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version