वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप ने जोरदार जीत दर्ज की है। फाक्स न्यूज के मुताबिक ट्रंप को पॉपुलर वोट में मिली जीत ऐतिहासिक है क्योंकि पिछले 20 साल में कोई रिपब्लिकन उम्मीदवार ऐसा नहीं कर सकता है.

https://twitter.com/FoxNews/status/1854053479234289853?t=8PFoC3lCnYrdYgc2n3Ptxw&s=19

जीत के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने पहले भाषण में देश के लोगों को धन्‍यवाद दिया और कहा कि अब कोई जंग नहीं होगी।

उन्‍होंने कहा, ‘अमेरिकावासियों आपको धन्‍यवाद। हमने असंभव को संभव कर दिखाया है। सीनेट पर हमारा कंट्रोल हो गया है। यह अमेरिकावासियों की जीत है। मैं आपके परिवार और भविष्‍य के लिए लड़ूगा।’

ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका का ‘स्‍वर्णिम काल’ होगा। यह अमेरिका के लोगों के लिए शानदार जीत है और इससे हम अमेरिका को फिर से महान बना सकेंगे। यह अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव है। अमेरिका के भविष्‍य के लिए मिलकर काम करेंगे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version