Nepal Gen-Z Protest : (फरमान मलिक)नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारी विरोध प्रदर्शनों और हिंसक हालात के बीच इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पर पाबंदी और सरकारी फैसलों के खिलाफ भड़की जनता सड़कों पर उतर आई।

राजधानी काठमांडू सहित कई हिस्सों में हालात बेकाबू हो गए, प्रदर्शनकारियों ने सरकारी दफ्तरों और नेताओं के घरों को निशाना बनाया। सोमवार को हुई झड़पों में 21 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हुए।

युवाओं के इस आंदोलन को “Gen-Z विद्रोह” कहा जा रहा है। यह आंदोलन खासकर सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध और राजनीतिक परिवारों के बच्चों के ऐशो-आराम भरे जीवन के खिलाफ गुस्से से शुरू हुआ। आंदोलन के दौरान काठमांडू एयरपोर्ट बंद करना पड़ा और देश में कर्फ्यू लगाना पड़ा। हालात काबू से बाहर होने पर प्रधानमंत्री ओली को इस्तीफा देना पड़ा।

नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता कोई नई बात नहीं है। 2008 के बाद से अब तक 14 सरकारें बदल चुकी हैं, लेकिन कोई भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई। मौजूदा घटनाक्रम ने एक बार फिर नेपाल की लोकतांत्रिक यात्रा को गहरे संकट में डाल दिया है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version