नई दिल्ली : (फरमान मलिक)सऊदी अरब में सोमवार को मक्का से मदीना जा रही उमराह यात्रियों की बस एक डीज़ल टैंकर से भीषण रूप से टकरा गई, जिसमें 40 से अधिक भारतीय नागरिकों की मौत की आशंका जताई गई है। हादसा मुफ़्रिहात इलाके में हुआ, जहां टक्कर के बाद बस में आग लग गई और कई यात्री मौके पर ही झुलसकर दम तोड़ बैठे।

रिपोर्टों के अनुसार बस में बड़ी संख्या में भारतीय यात्री सवार थे, जिनमें महिलाओं और बच्चों की भी मौजूदगी बताई गई है। प्रारंभिक जानकारी में बताया गया है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई यात्री अंदर ही फंस गए।

स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है।

तेलंगाना सरकार ने भी हादसे में राज्य के कई नागरिकों के शामिल होने की आशंका के बाद अधिकारियों को सऊदी प्रशासन से संपर्क में रहने और विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

भारत सरकार भी लगातार सऊदी अधिकारियों के संपर्क में है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर नज़र रख रही है।

सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जो कि इस प्रकार है, +91 7997959754, +91 9912919545. वहीं सऊदी अरब में भारतीय दूतावास की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 8002440003 जारी किया गया है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version