वॉशिंगटन/नई दिल्ली: : (फरमान मलिक)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर एक और बड़ा व्यापारिक प्रहार किया है।

ट्रंप ने सोमवार को एक कार्यकारी आदेश जारी कर भारत से आने वाले उत्पादों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की। यह आदेश 21 दिन बाद, 27 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा।

राष्ट्रपति ट्रंप ने यह फैसला भारत द्वारा रूस से लगातार तेल खरीदने को लेकर लिया है। उन्होंने कहा कि भारत की यह नीति अमेरिका की रणनीतिक दिशा के खिलाफ है और इसके जवाब में यह कदम उठाया गया है।

❝भारत को चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसने रूस से तेल आयात जारी रखा। अब हमें अपनी नीति को कड़ा करना पड़ा है।❞ — डोनाल्ड ट्रंप


इस नए शुल्क के बाद अब भारत पर कुल 50% टैरिफ लागू हो जाएगा, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध और तनावपूर्ण हो सकते हैं।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version