रुड़की : (फरमान मलिक) उत्तरकाशी के धराली गांव में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मंगलवार को आईआईटी रुड़की कर्मचारी यूनियन कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गई।
इस दौरान कर्मचारियों ने मोमबत्ती जलाकर और मौन धारण कर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में यूनियन पदाधिकारियों सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर यूनियन अध्यक्ष नवीन कुमार, महासचिव सचिन कुमार, उपाध्यक्ष हसनैन, विकास त्यागी, संदीप अग्रवाल, भावना डाबर, होतम सिंह, विशु राम सैनी, अविनाश चौधरी, कुशाग्र, दुष्यंत, अमित शंकर, कुंवर रोहित, शानू, प्रदीप, विशाल, गणेश और अनुराग सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
सभी ने एकजुट होकर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और ईश्वर से उन्हें संबल प्रदान करने की प्रार्थना की