देहरादून : (फरमान मलिक) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की हालिया परीक्षा में गड़बड़ियों और शिकायतों की जांच के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाया है। मामले की जांच अब विशेष जांच टीम (SIT) करेगी और इसकी पूरी निगरानी हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे।
मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने बताया कि निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए पूरे प्रदेश में एसआईटी की टीमें भेजी जाएंगी। एक माह के भीतर जांच पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।
अतिरिक्त एसपी स्तर के अधिकारियों की अध्यक्षता में गठित यह टीम परीक्षा से जुड़ी हर शिकायत, तथ्य और सबूत को खंगालेगी। जांच के दौरान परीक्षा से संबंधित किसी भी व्यक्ति से पूछताछ और जानकारी ली जा सकती है।
सरकार का कहना है कि पारदर्शिता और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।