पिरान कलियर: पत्रकारिता के सफ़र को एक नई दिशा देते हुए “मुख़्तलिफ़ खबर” न्यूज़ पोर्टल का भव्य आग़ाज़ किया गया। इस अवसर पर रहमतपुर मार्ग स्थित चांद गैस एजेंसी के पीछे, मुख़्तलिफ़ खबर न्यूज़ पोर्टल के कार्यालय पर एक सादगीपूर्ण लेकिन गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सामाजिक, राजनीतिक और पत्रकारिता जगत से जुड़ी शख़्सियतों ने शिरकत की।

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने पोर्टल के संपादक जावेद अंसारी को नई पहल के लिए दिली मुबारकबाद पेश की और उम्मीद जताई कि “मुख़्तलिफ़ खबर” निष्पक्ष, निर्भीक और जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता का मजबूत मंच बनेगा। इस दौरान सभी अतिथियों ने हाथों में पम्पलेट लेकर विधिवत रूप से न्यूज़ पोर्टल की इब्तिदा की।

इस मौके पर वरिष्ठ किसान नेता सुभाष नम्बरदार ने कहा कि आज के दौर में ज़मीनी सच्चाई दिखाने वाली पत्रकारिता की बेहद ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि मुख़्तलिफ़ खबर किसानों, मज़दूरों और आम आदमी की आवाज़ बनकर उभरे—यही शुभकामना है।

वरिष्ठ समाजसेवी आदिल फरीदी ने कहा कि मीडिया समाज का आईना होता है। अगर पत्रकारिता ईमानदार हो तो समाज की कई बीमारियों का इलाज संभव है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पोर्टल बिना किसी दबाव के सच को सामने लाएगा।

वहीं सभासद अमजद मलिक, राशिद अली, जावेद साबरी और डॉ. शहजाद ने संयुक्त रूप से कहा कि मुख़्तलिफ़ खबर का आग़ाज़ पिरान कलियर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि स्थानीय मुद्दों, युवाओं की समस्याओं और सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देना इस पोर्टल की बड़ी पहचान बनेगा।

पूर्व सभासद हाजी गुलशाद सिद्दीकी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज ज़रूरत है ऐसी पत्रकारिता की जो सत्ता और सिस्टम से सवाल पूछ सके। उन्होंने जावेद अंसारी को मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह पोर्टल सच और इंसाफ़ की राह पर मजबूती से चले।

वरिष्ठ समाजसेवी गोल्डन भाई ने कहा कि मुख़्तलिफ़ खबर समाज के दबे-कुचले तबके की आवाज़ बने—यही इसकी सबसे बड़ी कामयाबी होगी। उन्होंने टीम को निष्पक्षता और साहस के साथ काम करने की नसीहत दी।

इस अवसर पर युवा पत्रकार मुनव्वर अली, मौ. मुस्लिम, फरमान मलिक और मौ. मुर्सलीन ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि डिजिटल युग में जिम्मेदार और संवेदनशील पत्रकारिता की अहम भूमिका है, जिसे मुख़्तलिफ़ खबर बख़ूबी निभाएगा।

कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ समाजवादी नेता मौसम अली ने किया। उन्होंने कहा कि मीडिया अगर ईमानदारी से काम करे तो समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने पोर्टल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अंत में न्यूज़ पोर्टल के संपादक जावेद अंसारी ने सभी मेहमानों, शुभचिंतकों और साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख़्तलिफ़ खबर सच्ची, निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित रहेगा और समाज से जुड़े हर मुद्दे को जिम्मेदारी के साथ उठाएगा।

इस मौके पर शहनवाज कुरैशी, मुहम्मद मुस्लिम, मौ. उस्मान, शोएब अंसारी, मौ. आसिफ, मौ. शोएब, गुलाम अली, अफजल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version