पिरान कलियर: बॉलीवुड और रंगमंच की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके अभिनेता ब्रिजेन्द्र काला उर्फ बिज्जू ने गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक में हाजिरी लगाकर अकीदत का इज़हार किया। इन दिनों वह हॉलीवुड की फीचर फिल्म “शेष” की शूटिंग के सिलसिले में रुड़की में प्रवास पर हैं और शूटिंग के बीच समय निकालकर दरगाह पहुंचे।

दरगाह पहुंचने पर अभिनेता ने गैलेक्सी इवेंट्स के फाउंडर एवं प्रसिद्ध इवेंट प्लानर कुंवर शाहिद के साथ चादर और फूल पेश किए तथा अमन, चैन और तरक्की की दुआ मांगी। इस मौके पर दरगाह के खादिम मुनव्वर अली साबरी ने उनकी दस्तारबंदी कर सम्मान किया। रूहानी माहौल में ब्रिजेन्द्र काला ने देश में भाईचारे, शांति और खुशहाली की कामना की।

हाजिरी के बाद अभिनेता ने कहा कि दरगाह साबिर पाक में आकर उन्हें आत्मिक शांति मिली और उनका दिन मुकम्मल हो गया। उन्होंने बताया कि हॉलीवुड प्रोजेक्ट “शेष” की शूटिंग रुड़की-हरिद्वार हाईवे स्थित नए ‘The Manor Resort’ समेत शहर के कई प्रमुख लोकेशनों पर की जा रही है, जिसमें उत्तराखंड की खूबसूरती को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा।

ब्रिजेन्द्र काला ने शूटिंग के दौरान मिले सहयोग को लेकर गैलेक्सी इवेंट्स के फाउंडर कुंवर शाहिद की खुलकर सराहना की और कहा कि बेहतर व्यवस्थाएं और आत्मीय व्यवहार कलाकार के काम को आसान बना देते हैं।
फिल्म के निर्देशक रवि वर्मा, जो अटलांटा (अमेरिका) से हैं, विशेष रूप से इस हॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए रुड़की पहुंचे हैं। फिल्म से जुड़ी प्रोडक्शन, कास्टिंग और लोकेशन मैनेजमेंट की पूरी जिम्मेदारी गैलेक्सी इवेंट्स को सौंपी गई है।

इस अवसर पर खादिम मुनव्वर अली साबरी के साथ प्रवेज़ आलम, जावेद अंसारी, शाहनवाज कुरैशी, सुहैल खान, हैदर उर्फ आसिफ अली और बिलाल खान भी मौजूद रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version