हरिद्वार : (फरमान मलिक) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की 21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक की बड़ी चूक सामने आने के बाद सरकार ने पहली कठोर कार्रवाई की है।
परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका और शिकायतों के आधार पर जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए निलंबन और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट के०एन० तिवारी (परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, हरिद्वार) को ड्यूटी में लापरवाही बरतने का दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।