हरिद्वार : (फरमान मलिक) सोशल मीडिया पर तमंचा दिखाकर रील बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होते ही श्यामपुर पुलिस ने उसे चंद घंटों के भीतर तमंचे के साथ दबोच लिया।

SSP हरिद्वार के निर्देशन में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि युवक तमंचा कहां से लाया।

https://www.haridwartimes.in/wp-content/uploads/2025/09/Facebook-1820957558628206720P_HD.mp4

पकड़ा गया युवक –
राज उर्फ नरदेव पुत्र रतनलाल, निवासी ग्राम चंदौसी थाना फतेहगढ़ जिला सम्भल (उ.प्र.), हाल निवासी माही रेस्टोरेंट ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार, उम्र 19 वर्ष।

बरामदगी –
1️⃣ एक अवैध तमंचा (315 बोर)
2️⃣ एक मोबाइल फोन (Vivo कम्पनी)

हरिद्वार पुलिस ने अपील की है कि युवा सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट्स की चाहत में कानून तोड़ने वाले कार्यों से बचें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version