देहरादून : (फरमान मलिक) UKSSSC स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर गड़बड़ी मामले में सरकार की कार्यवाही लगातार जारी है। उत्तराखंड शासन ने राजकीय महाविद्यालय आगरोड़ा (नई टिहरी) की असिस्टेंट प्रोफेसर (इतिहास) सुमन को निलंबित कर दिया है।
आरोप है कि उन्होंने स्नातक स्तरीय परीक्षा का प्रश्नपत्र बाहर भेजने में भूमिका निभाई। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और शासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है। निलंबन अवधि में उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा, अन्य भत्ते नहीं।
इसी प्रकरण में अब तक हरिद्वार के परीक्षा केंद्र पर तैनात परियोजना निदेशक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के.एन. तिवारी को भी निलंबित किया गया है।
सुरक्षा चूक के चलते एक दरोगा और दो सिपाही भी SSP हरिद्वार द्वारा सस्पेंड कर दिए गए।
शासन ने साफ किया है कि इस पूरे प्रकरण में दोषियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और जल्द ही अन्य जिम्मेदारों पर भी गाज गिर सकती है।