लक्सर : (फरमान मलिक) लक्सर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुम और चोरी हुए 14 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 3 लाख 36 हजार रुपये आंकी गई है।
यह कार्रवाई सीआईआर (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से की गई, जिसके जरिए मोबाइल फोनों की लोकेशन और यूजर आईडी ट्रेस कराई गई। बरामद मोबाइल उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा से प्राप्त हुए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम का संचालन हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार के निर्देशन में किया गया। पुलिस का कहना है कि इस पहल से गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी की प्रक्रिया और तेज होगी तथा पीड़ितों को जल्द राहत मिलेगी।