“राष्ट्रपति भवन का आधा ध्वज झुकाया गया, 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित..

नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. 92 साल की उम्र में दिल्ली AIIMS में मनमोहन सिंह ने आखिरी सांस ली. मनमोहन सिंह की पार्थिव देह AIIMS से आवास लाई गई है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि संभवतः 28 दिसंबर को मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार होगा. उनकी एक बेटी के आज रात तक दिल्ली पहुंचने के चलते देरी हुई है.आपको बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को पाक स्थित पंजाब में हुआ था.

मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे. पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री भी रहे थे. मनमोहन सिंह ने ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी से डी-फिल की उपाधि, पीएचडी कर रखी थी.

मनमोहन सिंह RBI के गवर्नर और योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके थे. डॉ. मनमोहन सिंह 1998 में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके. आर्थिक मामलों में भारत के सलाहकार के रूप में काम कर चुके. 1966 में संयुक्त राष्ट्र के लिए भी काम कर चुके.

उन्होंने 1993 में वित्त मंत्री के रूप में “यूरो मनी” पुरस्कार जीता था. 1994 में वित्त मंत्री के रूप में “एशिया मनी” पुरस्कार जीता था. मनमोहन सिंह पत्नी गुरशरण कौर और 3 पुत्रियां समेत भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गए. देश में आर्थिक सुधारों के लिए डॉ. मनमोहन सिंह को हमेशा याद किया जाएगा.

राष्ट्रपति भवन का आधा ध्वज झुकाया गया, 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version