नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेल रही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर खेल रही है।

डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को रात 9:51 बजे 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था। भारतीय क्रिकेटर जगत के कई सदस्यों ने सोशल मीडिया पर डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है।

डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार में उनकी पत्नी गुरशरण कौर और तीन बेटियां हैं। बीसीसीआई ने काली पट्टी बांधे भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी कर डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version