लक्सर : (फरमान मलिक) हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पटाखे फोड़ने के विवाद में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया, जिससे चार बच्चे झुलस गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आरोपी की निशानदेही पर प्रशासन ने अवैध ज्वलनशील पदार्थ बेचने वाले दुकानदार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है।

कोतवाली लक्सर पुलिस के अनुसार, ग्राम भिक्कमपुर जीतपुर निवासी शेर सिंह पुत्र सुलहड सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा और उसके साथी गांव में पटाखे फोड़ रहे थे, तभी गांव के ही गोरधन उर्फ दिलेराम से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर गोरधन ने शराब के नशे में बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया, जिससे चारों बच्चे झुलस गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने त्वरित अनावरण के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी लक्सर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल पुलिसिंग के आधार पर आरोपी गोरधन को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी से पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने यह ज्वलनशील पदार्थ लक्सर कस्बे में स्थित मामचंद पंसारी की दुकान से खरीदा था, जिसे शिवा पुत्र संजय निवासी मैन बाजार लक्सर संचालित कर रहा था। पुलिस ने तहसीलदार लक्सर के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुकान पर छापा मारा, जहां से 18 जरीकैन (लगभग 800 लीटर) अवैध ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया।

पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही दुकानदार फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं गिरफ्तार आरोपी गोरधन उर्फ दिलेराम को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0-1035/25
धारा 124(2) बीएनएस, धारा 6 पॉइजन एक्ट 1919

गिरफ्तार अभियुक्त:
गोरधन उर्फ दिलेराम पुत्र मुकन्दा राम निवासी भिक्कमपुर, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार

बरामदगी:

1. घटना में प्रयुक्त ज्वलनशील पदार्थ की कैन

2. 18 जरीकैन में लगभग 800 लीटर अवैध ज्वलनशील पदार्थ

पुलिस टीम:
राजीव रौथान (प्रभारी कोतवाली लक्सर), व0उ0नि0 लोकपाल परमार, उ0नि0 बीरेन्द्र सिंह नेगी, अ0उ0नि0 रंजीत नौटियाल, कानि0 सन्दीप रावत, कानि0 अमित रावत, कानि0 दिगम्बर राय, कानि0 बीरेन्द्र – कोतवाली लक्सर

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version