नई दिल्ली/रुड़की : (फरमान मलिक) एनपीसीवीबी स्किल डेवलपमेंट एजुकेशन काउंसिल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं अद्वितीय प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को शिक्षक रत्न अवार्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है।
एनपीसीवीबी स्किल डेवलपमेंट एजुकेशन काउंसिल के चैयरमेन डॉ मौ उस्मान द्वारा रुड़की स्थित कार्यालय से प्रैस वार्ता के जरिए बताया कि इस सम्मान का उद्देश्य उन शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है जिन्होंने समाज में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा कौशल आधारित शिक्षण पद्धति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
चयन प्रक्रिया के तहत शिक्षकों के कार्य, नवाचार, विद्यार्थियों में लाई गई सकारात्मक परिवर्तनशीलता एवं सामाजिक योगदान को विशेष रूप से ध्यान में रखा जाएगा। सम्मान समारोह का आयोजन आगामी माह में भव्य रूप से किया जाएगा, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से चयनित शिक्षकों को “शिक्षक रत्न अवार्ड” से नवाजा जाएगा। इसी कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट से उत्कृष्ट शौध व नवाचारी शिक्षा हेतु देशभर से 5 व्यक्तियों को “डॉक्टरेट” की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
संस्थान का मानना है कि “शिक्षक ही राष्ट्र निर्माण की सबसे सशक्त नींव हैं”, और इस तरह के सम्मान उनके समर्पण, निष्ठा और योगदान को समाज के सामने उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करेंगे। हमारा आपसे आग्रह है कि यदि आप एक शिक्षक है तो आप इस शिक्षक रत्न अवार्ड के लिए अवश्य आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वैबसाइट www.npcvb.com या संस्थान के हैल्पलाइन नम्बर +91-7017650600, +91-7017830092 पर सम्पर्क करें।