हरिद्वार : (फरमान मलिक) सिडकुल थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर स्टंट कर प्रसिद्धि पाने की चाह रखने वाले तीन युवकों का सपना तोड़ते हुए उनकी मॉडिफाइड मोटरसाइकिलें सीज कर दीं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट से सभी स्टंट वीडियो डिलीट कराईं।

https://www.haridwartimes.in/wp-content/uploads/2025/10/Facebook-745189675192692720P_HD.mp4

जानकारी के अनुसार, पुलिस को शिकायत मिली थी कि शिवालिक नगर के कुछ युवक मोटरसाइकिलों को खतरनाक तरीके से मॉडिफाई कर सड़कों पर स्टंट करते हुए उनकी वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे हैं। इस पर सिडकुल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों — अक्षय पाल (30), निखिल पाल (25) और ईशु कश्यप (25), सभी निवासी शिवालिक नगर — को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की।

https://www.haridwartimes.in/wp-content/uploads/2025/10/Facebook-1559542685056821720P_HD.mp4

पुलिस ने मौके से दो मॉडिफाइड बाइक सीज कीं और युवकों को फटकार लगाते हुए सोशल मीडिया से स्टंट की सभी वीडियो हटवाईं। पूछताछ में युवकों ने अपनी गलती स्वीकार की और सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए भविष्य में इस तरह की हरकत न करने का वादा किया।

https://www.haridwartimes.in/wp-content/uploads/2025/10/Facebook-1264649912096467720P_HD.mp4

सिडकुल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट न करें और ऐसा करने वालों की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। पुलिस ने चेतावनी दी कि सड़क पर स्टंटबाज़ी न केवल कानूनन अपराध है बल्कि खुद की और दूसरों की जान के लिए भी ख़तरा बन सकती है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version