पिरान कलियर : (फरमान मलिक) नगर पंचायत पिरान कलियर की सभासद प्रतिनिधि गुलफाम साबरी ने क्षेत्र की बिगड़ती हालत को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पिरान कलियर क्षेत्र की सड़कें, नालियां और मस्जिद के आसपास की गलियां पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं, जिनका शीघ्र नवीनीकरण अत्यंत आवश्यक है।
मस्जिद और गलियों की स्थिति बेहद खराब
गुलफाम साबरी ने बताया कि साबरी जमा मस्जिद और उसके आसपास के रास्ते टूट चुके हैं। बरसात के दौरान छत से पानी टपकता है और गलियों में जलभराव हो जाता है, जिससे नमाज़ियों और स्थानीय लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि वर्षों से इस क्षेत्र में किसी प्रकार का मरम्मत कार्य नहीं किया गया।
बाजारों और गलियों में गड्ढे, बरसात में जलभराव
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि बाजार क्षेत्र की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। बरसात में ये गड्ढे पानी से भरकर हादसों की आशंका बढ़ा देते हैं। दुकानदारों और राहगीरों को रोज़ाना दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
नालियों की सफाई और मरम्मत की मांग
गुलफाम साबरी के साथ रेशमा परवीन ने भी कहा कि नगर पंचायत की अधिकांश नालियां बंद हैं, जिससे गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है और संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने नालियों की सफाई और मरम्मत का कार्य तत्काल कराए जाने की मांग की।
दरगाह हज़रत साबिर पाक तक का मार्ग जर्जर
ज्ञापन में बताया गया कि पिरान कलियर दरगाह तक जाने वाला मुख्य मार्ग भी टूट चुका है। यह मार्ग देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं का रास्ता है, लेकिन सड़क की खराब स्थिति से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सभासद प्रतिनिधि ने मांग की कि दरगाह तक जाने वाले मुख्य मार्ग और उससे जुड़ी गलियों का सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
तीन प्रमुख मांगें रखीं गईं
- मस्जिद और आसपास के रास्तों की मरम्मत व सफाई कार्य शीघ्र कराया जाए।
- दरगाह हज़रत साबिर पाक तक जाने वाले मार्ग का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण हो।
- बाजार और गलियों में जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए ताकि बरसात में पानी भरने की समस्या न रहे।
स्थानीय नागरिकों में नाराजगी, सुधार की उम्मीद
गुलफाम साबरी ने कहा कि पिरान कलियर धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से बेहद अहम स्थान है, इसलिए यहां की मूलभूत सुविधाओं का सुधरना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने आशा जताई कि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से लेकर जल्द कार्यवाही करेंगे।



