हरिद्वार : (फरमान मलिक) थाना श्यामपुर क्षेत्र के ग्राम गाजीवाली में 18 अक्टूबर को हाईवे किनारे एक खाली प्लॉट में मिली अधजली महिला की लाश का हरिद्वार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान काशीपुर निवासी सीमा खातून के रूप में हुई है।
एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में और सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्यामपुर की टीम ने जांच के लिए कई टीमों को लगाया। पुलिस ने हाईवे से गुजरने वाले लगभग 300-400 वाहनों के CCTV फुटेज और ANPR कैमरों की मदद से संदिग्ध ट्रक (UK18CA-4788) की पहचान की। जांच के दौरान उधमसिंह नगर में सुराग जुटाकर महिला मेहरुन्निसा को हिरासत में लिया गया, जिसने हत्या की स्वीकारोक्ति की।
पुलिस के मुताबिक 17 अक्टूबर को सीमा खातून और उसके प्रेमी सलमान पुत्र घसीटा खां के बीच काशीपुर में विवाद हुआ। गुस्से में सलमान ने ट्रक के अंदर सीमा का गला दबाया, जबकि मेहरुन्निसा ने उसका विरोध रोकने के लिए मदद की। इसके बाद शव को पहचान छिपाने के लिए श्यामपुर के खाली प्लॉट में ले जाकर डीजल डालकर जलाया गया।
सलमान (30) और मेहरुन्निसा (53) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रक और डीजल जरीकेन भी बरामद किए। इस जघन्य अपराध की जांच में कई थानों और पुलिस अधिकारियों की टीम लगी रही।


