रानीपुर : (फरमान मलिक) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रानीपुर पुलिस अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में कोतवाली रानीपुर के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सलेमपुर क्षेत्र में विशेष छापेमारी की।

दौराने चैकिंग एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक आजम, पुत्र रहीश निवासी ग्राम दादूपुर थाना रानीपुर हरिद्वार, अवैध खनन सामग्री लेकर जाते हुए पकड़ा गया। ट्राली में अवैध रूप से मिट्टी और रेत भरी हुई थी।

मौके पर पुलिस टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया और मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया। इसके साथ ही इस मामले की जानकारी और कार्रवाई हेतु उप जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।

पुलिस का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version