रुड़की : (फरमान मलिक) ग्राम पंचायत हलवाहेडी में आयोजित विशेष शिविर को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ग्रामीणों से अपील की कि उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिविर में ग्रामीणों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर डीएम का स्वागत किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य 09 नवंबर को 25 वर्ष का पूर्ण होने जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इसे रजत जयंती सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। तहसील रुड़की के अंतर्गत 25 ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया है, जहां राजस्व टीम द्वारा ग्राम समाज और सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाने, अविवादित विरासत प्रकरणों का निस्तारण और यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण, आय, जाति/स्थाई निवास प्रमाण पत्रों का निर्गमन किया जाएगा।

शिविर में ग्रामीणों ने डीएम को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इसमें मुख्य रूप से नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण भूमि कटाव की समस्या और चार आंगनबाड़ी केंद्रों के निजी भवनों में संचालित होने की शिकायत शामिल थी। जिलाधिकारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को स्थलीय निरीक्षण कराकर भूमि कटाव के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही खंड विकास अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों का मौका मुआयना कर वास्तविक स्थिति रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए।

शिविर में पात्र व्यक्तियों को विरासत एवं यूसीसी प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि यदि क्षेत्र में कोई अवैध अतिक्रमण हो रहा है या अन्य समस्याएं हैं, तो उन्हें तुरंत शिविर में या संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाए।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version