लक्सर : (फरमान मलिक) लक्सर पुलिस ने देर रात तक चलाए गए अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। अभियान के दौरान बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग और नशे में वाहन चलाने वाले कुल 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज कर दिए गए। साथ ही, चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा नशे में वाहन चलाने, बिना हेलमेट और तीन सवारी में वाहन चलाने के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत SSP हरिद्वार ने सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
दिनांक 01.09.2025 को थाना कोतवाली लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में अलग-अलग टीमों के साथ चैकिंग की। इस दौरान निम्नलिखित व्यक्तियों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया:
- सद्दाम, पुत्र सुबरात, पीपली, लक्सर – उम्र 21 वर्ष
- अक्षय, पुत्र जय सिंह, पुरनपुर, रानीपुर – उम्र 24 वर्ष
- नितिन, पुत्र यशपाल, इस्माइपुर, लक्सर – उम्र 32 वर्ष
- इस्लाम, पुत्र महमूद, सुल्तानपुर वार्ड 6, लक्सर
- मोनू, पुत्र किशन, गोविंदगढ़, पथरी – उम्र 30 वर्ष
- रोहित, पुत्र सोमपाल, पुरनपुर, रानीपुर – उम्र 32 वर्ष
बिना हेलमेट और तीन सवारी वाले चालकों पर भी कार्रवाई:
कुल 21 चालान कटे, संयोजन शुल्क ₹19,000/-।
पुलिस टीम:
- उनि. नवीन चौहान – कोतवाली लक्सर
- उनि. दीपक चौधरी – कोतवाली लक्सर
- उनि. हरीश गैरोला – कोतवाली लक्सर
- उनि. आशीष भट्ट – कोतवाली लक्सर
- कानी. किशोर नेगी – कोतवाली लक्सर
- कानी. गंगा सिंह – कोतवाली लक्सर
- कानी. अनूप पोखरियाल – कोतवाली लक्सर
लक्सर पुलिस का यह अभियान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नशे में वाहन चलाने वालों को कानूनी दायरे में लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।