रुड़की : (फरमान मलिक) आईआईटी रुड़की का 25वां दीक्षांत समारोह पांच सितंबर को आयोजित होगा। इस मौके पर कुल 2614 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) जितेंद्र सिंह होंगे। उनके साथ प्रो. (डॉ.) निर्मलजीत सिंह कलसी, सेवानिवृत्त आईएएस, भी समारोह में मौजूद रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता अभिशासक परिषद के अध्यक्ष डॉ. वीवीआर मोहनरेडी करेंगे।

दूसरे सत्र में संस्थान के एल्युमिनाई एवं विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

संस्थान निदेशक प्रो. केके पंत ने बताया कि इस वर्ष डिग्री प्राप्त करने वालों में 1267 स्नातक, 847 स्नातकोत्तर और 500 पीएचडी छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इनमें 24 प्रतिशत यानी 602 छात्राएं हैं, जिनमें से 178 पीएचडी कर चुकी हैं। इसके अलावा 70 विदेशी छात्र-छात्राओं को भी डिग्रियां दी जाएंगी।

उप निदेशक प्रो. यू.पी. सिंह ने कहा कि यह समारोह न केवल स्नातक छात्रों की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि आईआईटी रुड़की की उत्कृष्टता, नवाचार और राष्ट्रसेवा की 178 वर्षों की विरासत को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि संस्थान अनुसंधान, नवाचार और शिक्षा में अपनी वैश्विक उपस्थिति लगातार मजबूत कर रहा है और भविष्य के नेताओं को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए आयोजित पत्रकार वार्ता का संचालन डीन एकेडमिक प्रो. एन.के. नवानी ने किया।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version