हरिद्वार : (फरमान मलिक) कनखल क्षेत्र में मंगलवार देर रात गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। राजघाट पर मूर्ति विसर्जन के समय एक युवक गंगा की तेज धारा में बह गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अंधेरा होने के कारण देर रात तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया। बुधवार सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, संदेश नगर, परमधाम आश्रम के पास रहने वाले निखिल गुप्ता (38) गणेश विसर्जन में शामिल हुए थे। राजघाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गंगा में गिरकर बह गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से कुछ ही मिनटों में वह आंखों से ओझल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक सर्च अभियान चलाया। हालांकि तेज धारा और अंधेरे के कारण सफलता नहीं मिल सकी।

इंस्पेक्टर चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि गोताखोरों की टीम लगातार युवक की तलाश में जुटी है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version