पथरी : (फरमान मलिक) कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशों के तहत थाना पथरी पुलिस टीम ने क्षेत्र का भ्रमण कर वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्गों से मुलाकात की।

पुलिस कर्मियों ने इस दौरान बुजुर्गों से उनके स्वास्थ्य, परिजनों और आवश्यक वस्तुओं की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर डायल 112 पर सूचना दें, पुलिस तत्काल उनकी मदद करेगी।

पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग समाज की धरोहर हैं और उनकी सुरक्षा व सुख-सुविधा की जिम्मेदारी पुलिस की प्राथमिकता में है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version