देहरादून: (फरमान मलिक) उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है और अगले कुछ दिनों तक राहत की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, कई जिलों में नदियाँ उफान पर हैं और भूस्खलन की घटनाएँ भी हो रही हैं।
प्रदेश के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों में अत्यंत भारी बारिश के साथ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। उत्तरकाशी में भी कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और आकाशीय बिजली के साथ गर्जन का खतरा है।
इसके चलते पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी और चमोली के कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, निजी और आंगनबाड़ी केंद्रों को 2 सितंबर मंगलवार को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
मौसम विभाग ने प्रभावित जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है।