पिरान कलियर : रुड़की – पिरान गंगनहर पटरी पर गत बिते 19 सितम्बर को में हुई दुर्घटना में घायल हुए कलियर क्षेत्र के मुक़र्रबपुर निवासी फैजान की उपचार के दौरान मौत हो गई और दूसरे युवक बेडपुर निवासी साकिब की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

आपको विस्तार से बताते चले यह हादसा रुड़की – पिरान गंगनहर पटरी पर हुआ था। जहाँ दोनो युवक होंडा साइन बाइक से सवार होकर किसी काम से रुड़की जा रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार शिफ्ट डिजायर कार ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मारदी थी।

टक्कर इतनी तेज थी बाइक पूरी तरह टूट गई और कार के आगे का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में पिरान कलियर क्षेत्र के बेडपुर निवासी साकिब और मुक़र्रबपुर निवासी फैजान गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से दोनो युवकों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

तभी से दोनों युवकों का अस्पताल में उपचार चल रहा था। जहां उपचार के दौरान फैजान की मौत हो गई और दूसरे युवक बेडपुर निवासी साकिब की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
