हरिद्वार : ठगों ने ठगी के नए तरीके खोज निकाले हैं। निवेश के जरिए मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर रोज भोले-भाले लोग शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही हुआ ज्वालापुर के शिवम कुमार मौर्या के साथ। जिनसे निवेश के नाम पर ठगों ने 7.92 लाख की ठगी की।

पुलिस के अनुसार, शिवम कुमार मौर्या निवासी बी-103 भावना अपार्टमेंट बताया कि उसने सोशल मीडिया पर स्टॉक मार्केट में निवेश और इससे संबंधित टिप्स का विज्ञापन देखा था।

विज्ञापन के लिए दिए लिंक पर क्लिक करने पर उसे रोजाना स्टॉक टिप्स के लिए समूह में शामिल होने के लिए व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया। लिंक से जुड़ने के बाद उसने फेसबुक से संबंधित काफी विज्ञापन देखने के बाद ज्वाइन कर लिया।

उसके बाद सभी व्हाट्सएप ग्रुप का बिजनेस मॉडल एक जैसा ही था। भरोसा करने के बाद छोटी रकम निवेश कर दी। उसके बाद लाभ मिलते ही मोटी रकम निवेश कर दी। उसने 10.59 लाख की रकम अपने और अपनी पत्नी के खाते से ट्रांसफर कर दिए।

इनमें केवल 2,66,158 ही मिल पाए। अन्य राशि नहीं निकल पाई। बाद में मालूम हुआ कि वह धोखाधड़ी का शिकार हुआ है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।