लक्सर : (फरमान मलिक) थाना लक्सर क्षेत्र के रायसी रोड खण्डजा पुलिया पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर में यूके 06 बीए 6600 कार चालक राजीव कुमार और आरजे 60 सीई 4576 कार चालक कपिल देव मीणा की गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
भिड़ंत के दौरान कार संख्या आरजे 60 सीई 4576 पुल से नीचे नाले में भरे पानी में गिर गई। मौके पर तुरंत पहुँची लक्सर पुलिस ने कार में फंसे यात्री को सकुशल बाहर निकाल लिया। दोनों कारों में कुल 3 लोग सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आईं और प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
वाहन में सवार व्यक्ति
- कपिल देव मीणा पुत्र सवनारायण मीणा, निवासी राजस्थान, हाल निवासी रुड़की
- राजीव कुमार पुत्र जय किशन, निवासी रुद्रपुर, उधम सिंह नगर
- अनीता पत्नी जय किशन, निवासी रुद्रपुर, उधम सिंह नगर
पुलिस टीम
- हेड कानि0 मनोज मीणा, कोतवाली लक्सर
- कानि0 ध्वजवीर सिंह, कोतवाली लक्सर