पिरान कलियर : (फरमान मलिक) विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैह में 24 अगस्त से शुरू हो रहे सालाना उर्स मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी हरिद्वार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने पिरान कलियर क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कलियर थाने की प्रस्तावित भूमि का भौतिक निरीक्षण भी किया। इस मौके पर यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, साफ–सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।

अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उर्स मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। किसी भी स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही मेला क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी, स्वच्छ पेयजल और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को हर हाल में दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की, क्षेत्राधिकारी रुड़की, थानाध्यक्ष कलियर सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version