लक्सर : (फरमान मलिक) युवाओं की नसों में जहर घोलने वाले नशा तस्करों के खिलाफ लक्सर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने 480 नशीले कैप्सूल के साथ एक तस्कर को दबोचने के बाद उसकी निशानदेही पर मेडिकल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत चलाए जा रहे अभियान में यह बड़ी सफलता मिली है।

दिनांक 19 अगस्त को पुलिस ने चेकिंग के दौरान नईम पुत्र सलीम निवासी सालियर, थाना गंगनहर को 480 नशीले कैप्सूल (Diclomine Hydrochloride Tramadol – कुल मात्रा 316.8 ग्राम), एक मोटरसाइकिल (UA 08K-1090) और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दवा पुहाना भगवनपुर से लाता था। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 20 अगस्त को मेडिकल संचालक अदनान पुत्र अजरार निवासी माधोपुर को भी गिरफ्तार कर लिया।

दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली लक्सर में मु0अ0सं0 837 धारा 8/22/60/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. नईम पुत्र सलीम, निवासी सालियर, थाना गंगनहर, हरिद्वार
  2. अदनान पुत्र अजरार, निवासी माधोपुर, थाना गंगनहर, हरिद्वार

पुलिस टीम

  • उ0नि0 कर्मवीर सिंह
  • उ0नि0 हरीश गैरोल
  • हे0कानि0 रियाज अली
  • हे0कानि0 पंचम प्रकाश
  • हे0कानि0 शूरवीर तोमर
  • कानि0 रविन्द्र सिंह चौहान
Share this

Comments are closed.

Exit mobile version