पिरान कलियर : (फरमान मलिक) पिरान कलियर दरगाह में जियारत के लिए अलीगढ़ से आए दो सगे भाइयों की रविवार सुबह धनौरी क्षेत्र में रतमऊ नदी के बावनदरा कुंड में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के राव हजीरा डेल कोतवाली नगर निवासी 18 वर्षीय आरसीन और 19 वर्षीय दानिश पुत्र आतिर, अपनी मां नाजमा और छोटे भाई इमरान के साथ कलियर दरगाह में जियारत के लिए आए थे। रविवार सुबह सभी नहाने के लिए धनौरी स्थित रतमऊ नदी के बावनदरा कुंड पर पहुंचे थे, जहां नहाते समय दोनों भाई गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
दोनों को डूबता देख मां और भाई ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से गोताखोरों को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव कुंड से बाहर निकाले गए और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद परिजन किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते थे। भारतीय उत्थान परिषद ट्रस्ट की मदद से शवों को एम्बुलेंस के जरिए वापस अलीगढ़ ले जाया गया। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के अनुसार, पुलिस को सूचना मिलने तक परिजन शव लेकर मौके से जा चुके थे।
Share this



