हरिद्वार: (फरमान मलिक) मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को हुए हृदय विदारक हादसे में 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। हादसे के बाद मंदिर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और श्रद्धालुओं के बीच भय का माहौल बन गया।

प्रदेश सरकार ने हादसे को अत्यंत दुःखद बताते हुए शोक व्यक्त किया है। सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख एवं घायलों को ₹50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।
साथ ही, हादसे के कारणों की गहन जांच के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

सीएम धामी ने दुख प्रकट करते हुए कहा ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति मिले।
Share this



