हरिद्वार : (फरमान मलिक) जनपद पुलिस मुख्यालय में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित हुई।
बैठक में पुलिस विभाग से जुड़े विभिन्न पोर्टलों (सीएम हेल्पलाइन, सीसीटीएनएस पोर्टल आदि) पर प्राप्त शिकायतों और आवेदनों की समीक्षा की गई।

एसएसपी ने निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। जांच कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा किया जाए और अनावश्यक मामलों को लंबित न रखा जाए।

उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जो भी सूचना या जांच आख्या भेजी जानी है, उसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा करना सुनिश्चित किया जाए।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version