भगवानपुर : (फरमान मलिक) तहसील भगवानपुर प्रशासन ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए धनश्री एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड इकबालपुर शुगर मिल की भूमि कुर्क कर ली। बताया गया कि शुगर मिल पर विभिन्न मदों का 9 करोड़ रुपये से अधिक का सरकारी बकाया है। कार्रवाई से मिल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। वहीं, किसानों का करोड़ों रुपये का गन्ना भुगतान भी इस मिल पर बकाया चल रहा है।

उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी के आदेश पर नायब तहसीलदार भगवानपुर अनिल गुप्ता के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम इकबालपुर पहुंची। टीम ने मिल प्रबंधन को सूचित किया कि सरकारी बकाया जमा न करने के चलते भूमि कुर्क की जा रही है। ग्राम बेहड़ेकी सैदाबाद स्थित खसरा संख्या 133, क्षेत्रफल लगभग 77 बीघा भूमि को कुर्क कर लिया गया।

नायब तहसीलदार ने बताया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद बकाया भुगतान नहीं किया गया। इसलिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर भूमि कुर्क की गई है। उन्होंने कहा कि यदि अब भी बकाया जमा करने में आनाकानी की गई तो और कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही, कुर्क की गई भूमि की नीलामी प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

कार्रवाई के दौरान संग्रह अमीन सोमदत्त सैनी, राजवीर सिंह, प्रताप, विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version