रुड़की : (फरमान मलिक) मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के आदेश और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार कोतवाली रुड़की में आज “थाना दिवस” का आयोजन किया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को आमंत्रित करने के बाद प्रभारी निरीक्षक ने कुल 32 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया।

इसी तरह, थाना पथरी में 10 और कलियर थाने में 13 शिकायतों का समाधान किया गया। सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत ने कलियर थाने में 5 दिन के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नागरिकों को “साइबर अपराध, नशामुक्ति अभियान, महिला व वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड और रोड सेफ्टी” पर भी जागरूक किया गया।

“थाना दिवस” के जरिए जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version