हरिद्वार/देहरादून: (फरमान मलिक) हरियाणा पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद फरार हुए कुख्यात बदमाश सुनील कुमार उर्फ सुनील कपूर ने रविवार दोपहर देहरादून के लक्ष्मण चौक क्षेत्र में अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। शनिवार शाम हरिद्वार में हुई मुठभेड़ के दौरान सुनील ने हरियाणा क्राइम ब्रांच के एक दारोगा को गोली मारकर फरार हो गया था, जिसके बाद से पुलिस और हरियाणा एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी थी।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को हरिद्वार में हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने सुनील को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान मुठभेड़ में सुनील ने दारोगा पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। घायल दारोगा को तुरंत एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सुनील ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ही दारोगा पर गोली चलाई थी और उसी हथियार को लेकर फरार हुआ था।

रविवार दोपहर देहरादून के लक्ष्मण चौक के पास सुनील ने उसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फॉरेंसिक टीम और हरियाणा एसटीएफ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हरिद्वार से भी पुलिस की एक टीम देहरादून पहुंची है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुनील पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे, और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। माना जा रहा है कि पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक टीमें घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही हैं। सुनील की आत्महत्या के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस उसकी कॉल डिटेल्स, हाल की गतिविधियों और अन्य सबूतों की पड़ताल कर रही है। इस घटना ने उत्तराखंड और हरियाणा पुलिस के बीच समन्वय और अपराधियों पर नकेल कसने की रणनीति पर भी सवाल उठाए हैं। जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में और स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version