हरिद्वार : (फरमान मलिक) शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार सुबह शिवालिक नगर स्थित लीलावती हॉस्पिटल के पास मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन झपट ली। महिला के शोर मचाने के बावजूद आरोपी मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मामले ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, एक दिन पहले ही पुलिस ने सोशल मीडिया पर गश्त बढ़ाने का दावा किया था और लोगों से कहा था कि वे बेफिक्र होकर मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं। लेकिन रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने उन दावों की हकीकत खोल दी।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि शिवालिक नगर जैसी पॉश कॉलोनियों में अगर इस तरह की वारदात हो सकती है तो बाकी क्षेत्रों की स्थिति का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। वारदात के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है।