हरिद्वार : (फरमान मलिक) हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर जनपद में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत पुलिस टीमों ने डोर-टू-डोर जाकर किरायेदारों, घरेलू नौकरों और होटल/ढाबों में काम कर रहे कर्मचारियों के सत्यापन किए जा रहे हैं।
किराएदारों का सत्यापन जरूरी
मकान मालिकों को किराएदारों का सत्यापन कराना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि किराएदारों का सत्यापन न कराने से अपराधियों को छुपने का मौका मिल सकता है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस टीमों ने शहर और देहात क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाया है। इस दौरान पुलिस ने कई मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई भी की है। पुलिस का कहना है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।