लक्सर : (फरमान मलिक) सुल्तानपुर स्थित इंस्पायरस भारतीय क्लासेस में बुधवार को वार्षिक सम्मान समारोह उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा फहराकर और राष्ट्रगान से हुई। मुख्य अतिथि डॉ. शहजादी अंसारी ने मेहनत, अनुशासन और सही दिशा को सफलता की कुंजी बताते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मो. शहजाद, जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली, समाजसेवी प्रमोद खारी, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि ताहिर हसन व सभासद उपस्थित रहे। अतिथियों ने कहा कि हर बच्चे में अपार क्षमता है और शिक्षा समाज परिवर्तन की सबसे बड़ी शक्ति है।

कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, कविताएं और भाषण सहित रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। विभिन्न परीक्षाओं व प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, मेडल व ट्रॉफी प्रदान की गई। संस्था के समर्पित शिक्षकों को भी विशेष सम्मान से नवाज़ा गया।

संस्था निदेशक आज़म भारती ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों का मनोबल बढ़ाते हैं और इंस्पायरस भारतीय क्लासेस भविष्य में भी शिक्षा व प्रतिभा विकास हेतु ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version